इस लेख में हम आपको बवासीर के कीड़े कैसे होते हैं (Bawasir Ke Kide Kaise Hote Hain) यह बताएंगे। यह लेख उन लोगों की सहायता कर सकती जो bawasir kya hota hain यह जानना चाहते है।
तो इस लेख में हम आपको बवासीर क्या होता हैं (Bawasir Kya Hota Hai), बवासीर के कीड़े कैसे होते है, बवासीर के लक्षण (Bawasir Ke Lakshan) आदि बताएंगे। तो चलिए इस bawasir ke kide kaise hote hai लेख को शुरू करते है।
बवासीर क्या होता है? – Bawasir Ke Lakshan
बवासीर को पाइल्स या हेमरॉइड्स भी कहा जाता है। यह एक सामान्य स्वास्थ्य समस्या है, जिसमें मलाशय (rectum) और गुदा (anus) के आसपास की नसें सूज जाती हैं और उनमें सूजन या गांठें बन जाती हैं। बवासीर के कारण मलाशय से रक्तस्राव की समस्या हो पाती है।
बवासीर मुख्यरूप से कब्ज, लंबे समय तक बैठने, गर्भावस्था, एवं भारी वजन उठाने के कारण होती है। विश्व के लगभग 50 से 60% लोगों को कभी न कभी बवासीर होती ही है। बवासीर की समस्या उम्र बढ़ने के साथ ये अधिक आम होते हैं।
बवासीर के लक्षण – Bawasir Ke Lakshan
बवासीर के बहुत सारे लक्षण होते है, जिनमे से कुछ सामान्य लक्षण हमने नीचे बताया है।
- मल त्याग के समय रक्तस्राव होना
- मल त्याग के बाद रक्तस्राव होना
- गुदा में दर्द होना
- गुदा में खुजली या जलन होना
- गुदा के पास गांठ होना
- गुदा के पास सूजन होना
- मल त्याग के बाद भी पेट भारी महसूस होना
बवासीर के कीड़े कैसे होते हैं? – Bawasir Ke Kide Kaise Hote Hain
दोस्तों, बहुत लोग यह जानना चाहते है कि बवासीर के कीड़े कैसे होते हैं, तो हम बता दें कि यह बात पूरी तरह गलत है की बवासीर के कीड़े होते हैं। बवासीर (Piles) में कीड़े नहीं होते हैं।
बवासीर में गुदा और मलाशय के आसपास की नसों में सूजन या गांठ आ जाती है, लेकिन इसमें किसी प्रकार के कीड़े नहीं होते है।
यह भी पढ़ें – एक सेब में कितनी कैलोरी होती हैं?
Conclusion
तो दोस्तो हमें उम्मीद है, हमने जो आपको बवासीर क्या होता हैं (Bawasir Kya Hota Hai), Bawasir Ke Lakshan आदि से जुड़ी विस्तृत जानकारी है, वो आपको जरूर पसंद आया होगा।
इस bawasir ke kide kaise hote hain लेख को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें ताकि वे सब भी Bawasir Kya Hota Hai एवं bawasir ke kide kaise hote hai यह जान पाए।