इस लेख में हम आपको शेर और चूहे की कहानी (Lion and Mouse Story in Hindi) बताएंगे। तो चलिए इस Lion and Rat Story या sher aur chuhe ki kahani को शुरू करते है।
शेर और चूहे की कहानी – Lion and Mouse Story in Hindi
एक समय की बात है एक घनी जंगल में एक शेर रहता था, जो जंगल का राजा था। एक दिन दोपहर के समय शिकार को खाने के बाद वह एक पेड़ के नीचे चैन की नींद सो रहा था।
तभी उसे पेड़ के नीचे एक बिल में रहने वाला चूहा बाहर आया जैसे ही चूहे ने शेर को सोता हुआ देखा तो उसे मस्ती सूझी वह शेर के ऊपर चढ़कर कूदने लगा, जिसमें चूहे को बहुत मजा आ रहा था।
चूहा की इस हरकत से शेर नींद से जग गया और गुस्से में जोर से दहाड़ कर उठ गया। शेर के उठते ही चूहा दौड़कर अपने बिल में जाकर छुप गया। शेर ने इधर-उधर देखा उसे कोई नहीं दिख तो शेर वापस गहरी नींद सो गया।
शेर के सो जाने पर चूहा फिर से अपने बिल से निकाला और शेर पर जाकर कूदने लगा। उसकी पुछ पर एक सिरे पर चढ़ना और दूसरे सिरे से नीचे उतर जाता तो कभी धीरे-धीरे जाता और शेर के बाल खींचकर अपने बिल में घुस जाता बार-बार शेर की नींद खराब होती वह उठकर इधर-उधर देखाकोई नजर नहीं आता।
यह भी पढ़ें – अक्लमंद आदमी और शेर की कहानी
वह परेशान होता हुआ देख रहा था इस बार जैसे ही शेर सोया तो चूहे ने उसकी पूछ के बाल खींचने का निश्चय किया और जैसे ही उसकी पूछ के पास पहुंचा शेर ने झट से चूहे को उसके पंजे में पकड़ लिया। अब चूहा समझ गया कि उसकी वजह से शहर की नींद खराब हुई है और वह बहुत गुस्से में है।
इसलिए चूहे ने अपने प्राणों की रक्षा के लिए शेर से भीख मांगनी शुरू कर दी और कहने लगा महाराज मुझे छोड़ दीजिए मुझे छोड़ दीजिए मैं तो एक नन्हा सा चूहा हूं। मैंने गलती से आपके साथ शरारत कर दी लेकिन अगर आप मुझे छोड़ देंगे तो मैं आपका यह एहसान कभी भी नहीं भूलूंगा जब भी आपको जरूरत होगी तो मैं आपकी मदद के लिए जरूर आऊंगाजो।
यह बात सुनकर शेर जोर-जोर से हंसने लगा और बोला तुम एक छोटे से चूहे मेरी मदद करोगे। मैं अभी-अभी शिकार खाया है जिससे मेरा पेट भरा हुआ है इसलिए मैं तुम्हें जिंदा छोड़ रहा हूं वरना मैं तुम्हें अभी खा जाता।
यह कहकर शेर उस चूहे को छोड़ दिया चूहा भी शेर को धन्यवाद कहकर वहां से दौड़ा हुआ चला गया। कुछ दिनों बाद जंगल में शेर का शिकार करने के लिए कुछ शिकारी आए उन्होंने शेर को पकड़ने के लिए एक जाल बिछाया। शेर इधर-उधर घूम रहा था घूमता हुआ वह शिकारी के बिछाए हुए जल में फंस गया। शिकारी शेर को जाल में फंसा देखकर गांव से पिंजरा लेने के लिए चले गए।
शेर जाल में फंसा हुआ बहुत जोर-जोर से दहाड़ने लगा शेर की दहाड़ उसे चूहे ने और जंगल के दूसरे जानवरों ने भी सुनी। चूहे ने शेर की मदद करने के लिए उसके पास पहुंचा।
शेर को जाल में फंसा हुआ देखकर चूहे को एक आइडिया आया। चूहे ने उसे जल के ऊपर चढ़कर अपने तेज दांतों से जाल को जल्दी-जल्दी काटना शुरु कर दिया। थोड़ी ही देर में उसने जल को काट दिया जिससे शहर जल से मुक्त हो गया।
इसके बाद शेर ने चूहे को धन्यवाद किया। इस पर चूहे ने शेर से कहा कि मैं आपको उसे दिन कहा था कि जब भी आपको मदद की जरूरत पड़ेगी मैं आपकी मदद करूंगा, लेकिन आपने मेरी बात को मजाक में लिया था। शेर को चूहे की यह बात याद आई और उसे शर्मिंदगी मसहूस हुआ।
इसके बाद शेर ने चूहे से कहा कि आज से तुम मेरे दोस्त हो तुम्हें जब भी किसी भी सहायता की जरूरत हो तो तुम मुझसे कह सकते हो। इसके बाद चूहा वहां से जाने लगा तो शेर बोल क्या तुम आज मेरी पीठ पर नहीं कूदना चाहोगे। जब चूहे ने शेर की यह बात सुनी तो वह खुशी से शहर की पीठ पर चढ़कर कूदने लगा।
चूहा शेर की पीठ पर खुद ही रहा था कि शिकारी पिंजरा लेकर शेर को लेने के लिए जंगल में पहुंच गए जब वह शेर के पास पहुंचे तो उन्होंने देखा की जाल तो कटा पड़ा है और शेर बाहर खड़ा है, यह देखकर वह बहुत डर गए। इसके बाद शेर ने जोर से दहाड़ कर शिकारी को वहां से भगा दिया।
यह भी पढ़ें –
शिक्षा (Moral of Story)
इस Lion and Mouse Story कहानी से हमें शिक्षा मिलती है कि हमें किसी को भी कम नहीं समझना चाहिए कुछ नहीं पता किस वक्त में कौन हमारे काम आ जाए।