Aster Flower in Hindi | एस्टर फूल एवं पौधे की विस्तारपूर्वक जानकारी

इस लेख में हम आपको एस्टर फूल से जुड़ी संपूर्ण जानकारी (Aster Flower in Hindi) विस्तार से बताएंगे। यह लेख खासकर उन लोगों को ध्यान में रखकर लिखा गया है, जो एस्टर फूल एवं पौधे के बारे में (Aster Flower information in Hindi) जानना चाहते है।

दोस्तों, यहां हम आपको एस्टर फूल एवं पौधे की सामान्य जानकारी, Aster Flower meaning in Hindi, एस्टर का पौधा कैसे लगाए, एस्टर के पौधा का देखभाल कैसे करे आदि बताएंगे। तो चलिए इस Aster Flower लेख को शुरू करते है।

Aster Flower in Hindi
Aster Flower in Hindi

एस्टर फूल की जानकारी – Aster Flower in Hindi

एस्टर एक बारहमासी फूल है, जिसका वानस्पतिक नाम Symphyotrichum है जो Asteraceae परिवार का सदस्य है। एस्टर के फूल बैगनी, गुलाबी, सफ़ेद एवं लाल रंग के होते है। Aster Flower की आकार करीबन 1 से 2 इंच तक होता है, जो दिखने में तारो की तरह होता है।

दुनियाभर में एस्टर फूल की लगभग 170 से 180 विभिन्न प्रजातियां मौजूद है, जिनमे से अधिकतर उत्तरी अमेरिका एवं यूरेशिया में पाई जाती है। एस्टर की पौधा की आकार की बात करें तो इसकी ऊंचाई लगभग 1 से 5 फीट एवं चौड़ाई 1-4 फीट तक होता है।

Aster Flower Meaning in Hindi

एस्टर फूल धैर्य और प्रेम का प्रतिक है, जो शांति, शुद्धता और समर्पण को दर्शाता है। एस्टर फूल (Aster Flower) का नाम ग्रीक शब्द Aster (ἀστήρ) से ली गई है, जिसका अर्थ तारा होता है।

एस्टर फूल की मुख्य जानकारी – Aster Flower information in Hindi

सामान्य नामएस्टर
हिंदी नामतारक फूल
वानस्पतिक नामSymphyotrichum
परिवारAsteraceae
पौधे का प्रकारबारहमासी
फूल का आकार1 से 2 इंच
पौधे की लंबाई1 से 5 फीट
पौधे की चौड़ाई1 से 4 फीट
फूल लगाने का समयग्रीष्मकाल
फूल का रंगबैंगनी, गुलाबी, नीला, सफेद
मूल उत्पादक क्षेत्रउत्तरी अमेरिका एवं यूरेशिया

यह भी पढ़ें – Lily Flower in Hindi (लिली फूल एवं पौधे की विस्तारपूर्वक जानकारी)

एस्टर फूल की प्रजातियां – Aster Flower Varieties

दोस्तों, विश्व में एस्टर फूल की लगभग 170 से 180 विभिन्न प्रजातियां है जो अपनी सुंदरता और विविधता के लिए जानी जाती हैं। यहां हमने कुछ प्रजातियों के नाम हमने नीचे बताया है।

  • न्यू इंग्लैंड एस्टर (New England Aster)
  • न्यू यॉर्क एस्टर (New York Aster)
  • स्मूथ एस्टर (Smooth Aster)
  • हेथ एस्टर (Heath Aster)
  • कलशस्टर एस्टर (Calico Aster)
  • वुड्स एस्टर (Wood’s Aster)
  • फ्रॉस्ट एस्टर (Frost Aster)
  • टार्टेरियन एस्टर (Tatarian Aster)
  • ब्लू एस्टर (Blue Aster)
  • पर्पल डोम एस्टर (Purple Dome Aster)

यह भी पढ़ें – Flowers Name in Hindi

Aster Flower information in Hindi
Aster Flower Images

एस्टर का पौधा कैसे उगाएं – How to Grow Aster Plant in Hindi

नीचे हमनें एस्टर का पौधा उगाने की सरल विधि बताई है। जिसकी सहायता से आप आसानी से aster plant उगा सकते है।

  • सबसे पहले एस्टर के अच्छी गुणवत्ता (Quality) वाले बीजों का बाजार से खरीदे और उसे कम से कम 8-10 घंटे के लिए पानी में भिगो कर रखे ताकि बीज अच्छी तरह से अंकुरित हो सकें।
  • एस्टर के पौधे को ज्यादा ठंडी पसंद नहीं होती है इसलिए बीज को ऐसे स्थान पर बोएं जहां कम से कम 5 से 6 घंटे पूर्ण धूप आती हो।
  • एस्टर के पौधे के लिए अच्छी जगह का चयन करें, जहां जल निकासी की सुविधा हो एवं वहां की मिट्टी की PH 6.0 से 7.5 के मध्य होनी आवश्यक है।
  • मिट्टी तैयार करने के लिए आप दोमट मिटटी और इसके अंदर गोबर को खाद के रूप में मिला सकते है।
  • बीजों को मिट्टी में 1/4 इंच गहराई में बोएं एवं बीजों के बीच लगभग 10-15 इंच का अंतर अवश्य रखें ताकि पौधों को फैलने के लिए पर्याप्त जगह मिल सके।
  • बीज बोने के बाद उचित मात्रा पानी का छिड़काव करें, लेकिन खास ध्यान रखें कि मिट्टी बहुत अधिक गीली न हो अन्यथा बीज सड़ भी हो सकते हैं।
  • नियमित रूप से बीज पर पानी पर छिड़काव करते रहे, 7- 8 दिनों के अंदर बीज अंकुरित होना शुरू हो जाएंगे।

एस्टर के पौधे की देखभाल कैसे करें – Aster Plant Care in Hindi

नीचे हमनें एस्टर के पौधा की देखभाल करने की कुछ उपाय बताई है। जिसकी सहायता से आप आसानी से aster plant की देखभाल कर सकते है।

  • फूल आने पर समय-समय पर फूलों की कटाई अवश्य करें ताकि पौधा और अधिक फूल दे सके।
  • पौधों को फफूंद, कीड़े और अन्य रोगों से बचाने के लिए नियमित निरीक्षण करें और जरूरत पड़ने पर कीटनाशक का उपयोग करें।
  • एस्टर के पौधे को अधिक पानी की आवश्यकता नहीं होती है इसलिए अधिक पानी ना डालें अन्यथा बीज सड़ भी हो सकते हैं।
  • एस्टर के पौधों को पूर्ण सूर्य की आवश्यकता होती है इसलिए पौधे को ऐसे स्थान पर रखें जहां कम से कम 5-6 घंटे धूप आती हो।
  • सर्दियों के मौसम में एस्टर के पौधों को ठंड से बचाने के लिए उन्हें अच्छे से प्लास्टिक शीट या कपड़े से ढकें।
  • एस्टर के पौधों को अच्छी जल निकासी वाली मिट्टी पसंद होती है, अगर जल निकासी की समस्या हो तो पौधे की जड़ें सड़ सकती हैं।

FAQs

एस्टर फूल को हिंदी में क्या कहते हैं?

उत्तर – एस्टर फूल को हिंदी में तारक (Taarak) फूल कहते हैं।

एस्टर के फूल किस महीने में खिलते है?

उत्तर – एस्टर के फूल सितंबर से नवंबर के महीने में खिलते है।

Aster Flower Name in Hindi

उत्तर – एस्टर फूल को हिंदी में तारक (Taarak) फूल कहते हैं।

एस्टर के फूल कहां पाया जाते है?

उत्तर – एस्टर के फूल मुख्यतः उत्तरी अमेरिका और यूरेशिया में पाया जाता है।

Conclusion

तो दोस्तों हमे उम्मीद है हमनें जो आपको एस्टर फूल से जुड़ी (Aster Flower information in Hindi) विस्तृत जानकारी दी है वो आपको जरूर पसंद आया होगा।

इस information about Aster Flower in Hindi लेख को अपने परिवार के सदस्यों के साथ एवं खासकर छोटे बच्चों के साथ शेयर जरूर करें, ताकि वे भी सभी Aster Flower से जुड़ी संपूर्ण जानकारी जान पाए।

Sharing Is Caring:

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम सौरभ सिंह हैं। मैं इस ब्लॉग का लेखक और संस्थापक हूँ, अगर मै अपनी योग्यता की बात करू तो मै BCA का छात्र हूं।

Leave a Comment