मिनट और सेकंड को हिंदी में क्या कहते हैं?

इस लेख में हम आपको मिनट और सेकंड को हिंदी में क्या कहते हैं (Minute Aur Second Ko Hindi Mein Kya Kahate Hain) इससे जुड़ी जानकारी देंगे। यह लेख खासकर उन लोगों की सहायता कर सकती है, जो Minute Aur Second Ko Hindi Mein Kya Bolate Hain यह जानना चाहते है।

दोस्तों बहुत लोगों को लगता है कि Minute और Second को हिंदी में भी मिनट और सेकंड ही बोलते हैं, पर ऐसा नहीं है। यहां हम आपको Minute aur Second ko Hindi Mein kya Kahate Hai यह बताएंगे। तो चलिए इस मिनट और सेकंड को हिंदी में क्या बोलते हैं लेख की शुरू करते हैं।

मिनट और सेकंड को हिंदी में क्या कहते हैं (Minute aur Second ko Hindi Mein kya Kahate Hain)
मिनट और सेकंड को हिंदी में क्या कहते हैं?

मिनट और सेकंड को हिंदी में क्या कहते हैं? – Minute aur Second ko Hindi Mein kya Kahate Hain

दोस्तों बहुत सारे ऐसी शब्द है जैसे Minute, Second आदि जिसे हम सब सिर्फ अंग्रेजी भाषा में ही जानते है। मिनट और सेकंड को हिंदी में क्या कहते है यह शायद ही कोई जानता होगा।

तो हम आपको बता दें कि मिनट को हिंदी में निमिषा एवं क्षण कहते है वहीं सेकंड को पल कहा जाता है।

दोस्तों, जैसा कि हम जानते ही हैं –

1 दिन = 24 घंटे
1 घंटा = 60 मिनट
1 मिनट = 60 सेकंड

भारतीय पारंपरिक समय मापन प्रणाली के अनुसार –

1 दिन = 60 घटी (घड़ी)
1 घटी = 60 पल (विघटी)
1 पल = 60 विपल
1 विपल = 24 क्षण

अर्थात्

1 सेकंड = 1 क्षण
1 मिनट = 0.04166 पल

यह भी पढ़ें – 

FAQs

मिनट को हिंदी में क्या कहते हैं?

उत्तर – मिनट (Minute) को हिंदी में निमिषा एवं क्षण कहते हैं।

सेकंड को हिंदी में क्या कहते हैं?

उत्तर – सेकंड (Second) को हिंदी मे पल कहते हैं।

Conclusion

दोस्तो, हमने जो आपको मिनट और सेकंड को हिंदी में क्या कहते हैं (Minute aur Second ko Hindi Mein kya Kahate Hain) इसकी जानकारी दी है, वो आपको पसंद आई होगी।

यदि आपका इस Minute aur Second ko Hindi Mein kya Bolate Hain लेख से संबंधित किसी भी तरह का सवाल या सुझाव हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

Sharing Is Caring:

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम सौरभ सिंह हैं। मैं इस ब्लॉग का लेखक और संस्थापक हूँ, अगर मै अपनी योग्यता की बात करू तो मै BCA का छात्र हूं।

Leave a Comment