अल्ट्रासाउंड में बच्चे का वजन कहां लिखा होता है?

इस लेख में हम आपको अल्ट्रासाउंड में बच्चे का वजन कहां लिखा होता है (Ultrasound Mein Bacche Ka Wajan Kaha Likha Hota Hai) यह बताएंगे।

यह लेख खासकर उन माता-पिता को ध्यान में रखकर लिखा गया है, जो बच्चे के जन्म से पहले गर्भ में पल रहे बच्चे की लिंग अल्ट्रासाउंड करवाकर जानना चाहते है। तो चलिए इस लेख को शुरू करते है।

अल्ट्रासाउंड में बच्चे का वजन कहां लिखा होता है?
Ultrasound Mein Bacche Ka Wajan Kaha Likha Hota Hai

अल्ट्रासाउंड में बच्चे का वजन कहां लिखा होता है?

दोस्तों, बहुत सारे माता-पिता अल्ट्रासाउंड में बच्चे का वजन कहां लिखा होता है यह जानने के लिए बहुत उत्सुक होते है। तो हम बता दें कि अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट में बच्चे का वजन कही भी नही दर्शाया होता है।

अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट में सिर्फ गर्भ में पल रहे शिशु का आकार ही दर्शाया जाता है जैसे सिर की आकार, पेट की आकार, फीमर की लंबाई आदि। डॉक्टर्स गर्भ मे पल रहे बच्चे का वजन जानने के लिए इन्हीं अंगों के आकार को मापकर एक गणितीय सूत्र का उपयोग करके वजन ज्ञात करता है।

अल्ट्रासाउंड में बच्चे का वजन आमतौर पर Estimated Fetal Weight (EFW) के नाम से लिखा होता है। यह जानकारी अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट के उस हिस्से में होती है जहां बच्चे के विकास से संबंधित अन्य आंकड़े दिए गए होते हैं जैसे BPD, HC, AC, FL आदि। ये सभी माप बच्चे के वजन का अनुमान लगाने के लिए उपयोग किए जाते हैं।

यह भी पढ़ें –

अल्ट्रासाउंड में बच्चे का वजन ज्ञात करने का सूत्र

नीचे हमने बच्चे का उम्र के अनुसार अलग-अलग सूत्र बताया है जिसकी सहायता से आप बच्चे का वजन जाना जाता है।

सूत्र – 1 (अगर बच्चे का उम्र 14 दिन या उससे कम हो)

वजन(g) = लम्बाई (cm)×6+200

सूत्र – 2 (अगर बच्चे का उम्र 14 दिन से अधिक एवं 90 दिन से कम हो)

वजन(g) = लम्बाई (cm)×9+200

सूत्र – 3 (अगर बच्चे का उम्र 90 दिन से अधिक एवं 270 दिन से कम हो)

वजन(kg) = लम्बाई (cm)×2+8

क्या अल्ट्रासाउंड में बच्चे का वजन सटीक होता है?

अल्ट्रासाउंड में हमेशा बच्चे का अनुमानित वजन को बताया जाता है, यह वजन मूल वजन से कम या ज्यादा भी हो सकता है।

पेट में बच्चे का वजन कितना होना चाहिए?

महिनाऔसत लंबाई (cm)औसत वजन (g)
411-11.6 cm95-100 g
525-25.6 cm290-310 g
629-30 cm600-650 g
736-37.6 cm950-1000 g
841-42.4 cm1.5-1.7 kg
947.6 cm2.5-2.7 kg

Conclusion

तो दोस्तों हमे उम्मीद है हमनें जो आपको अल्ट्रासाउंड में बच्चे का वजन कहां लिखा होता है (Ultrasound Mein Bacche Ka Wajan Kaha Likha Hota Hai) बताया है वो आपको जरूर पसंद आया होगा।

इस Ultrasound Mein Bacche Ka Wajan Kaha Likha Hota Hai लेख को अपने परिवार एवं दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें, ताकि वे भी अल्ट्रासाउंड में बच्चे का वजन कहां लिखा होता है hindi me जान पाए।

Sharing Is Caring:

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम सौरभ सिंह हैं। मैं इस ब्लॉग का लेखक और संस्थापक हूँ, अगर मै अपनी योग्यता की बात करू तो मै BCA का छात्र हूं।

Leave a Comment