WhatsApp को हिंदी में क्या कहते है? जानिए सटीक जानकारी

इस लेख में हम आपको व्हाट्सऐप को हिंदी में क्या कहते है (Whatsapp Ko Hindi Mein Kya Kahate Hain) एवं Whatsapp से जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां देंगे। यह लेख खासकर उन लोगों की सहायता कर सकती है, जो Whatsapp Ko Hindi Mein Kya Kahate Hain यह जानना चाहते है।

दोस्तों हमारे देश में बहुत सारे ऐसे लोग है, जिन्हें अंग्रेजी भाषा पढ़ने-लिखने और समझने में कठिनाईयां होती है। यह लेख खासकर उन्हीं लोगों के लिए है, ताकी वो Whatsapp को हिंदी में क्या कहते है जान पाए। तो चलिए इस Whatsapp Ko Hindi Mein Kya Bolate Hain लेख की शुरू करते हैं।

Whatsapp Ko Hindi Mein Kya Bolate Hain
WhatsApp को हिंदी में क्या कहते है?

व्हाट्सऐप को हिंदी में क्या कहते है? – WhatsApp Ko Hindi Mein Kya Kahate Hain

दोस्तों, WhatsApp ऐप का नाम अंग्रेजी भाषा के शब्द What’s up से लिया गया है, जिसका हिंदी अर्थ क्या चल रहा है होता है। पर WhatsApp का हिंदी भाषा में कोई सही अर्थ या मायने नहीं हैं इसलिए हिंदी में भी इसे व्हाट्सऐप ही कहते है।

व्हाट्सऐप एक अमेरिकन मैसेजिंग ऐप है, जिसका स्थापना जेन कूम और ब्रायन एक्टन ने वर्ष 2009 में की थी। वर्ष 2014 में मार्क जुकरबर्ग ने इसे$19 बिलियन में खरीद लिया। तो चलिए अब WhatsApp से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी जानते है।

WhatsApp से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी

WhatsApp के फाउंडरजेन कूम और ब्रायन एक्टन
WhatsApp की स्थापनाफरवरी 2009
WhatsApp को फेसबुक ने कब खरीदा9 फरवरी 2014
WhatsApp को कितने में खरीदा  $19 बिलियन
WhatsApp के मालिकमार्क जुकरबर्ग 
WhatsApp की पैरेंट्स कंपनीFacebook, Inc.
WhatsApp के सीईओविल कैचकार्ट 
WhatsApp की वैबसाइटwww.whatsapp.com
WhatsApp का मुख्यालय मेनलो पार्क, कलेफोर्निया अमेरिका 

यह भी पढ़ें – Topic को हिंदी में क्या कहते हैं?

FAQs

Whatsapp की शुरूआत कब हुई थी?

उत्तर – व्हाट्सऐप की शुरुआत फरवरी 2009 में हुई थी।

WhatsApp के मालिक कौन है?

उत्तर – व्हाट्सऐप के मालिक मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) है।

व्हाट्सऐप का मुख्यालय कहां है?

उत्तर – WhatsApp का मुख्यालय मेनलो पार्क, कलेफोर्निया अमेरिका में है।

Conclusion

दोस्तो, हमने जो आपको व्हाट्सऐप को हिंदी में क्या कहते है (Whatsapp Ko Hindi Mein Kya Kahate Hain) इससे जुड़ी सामान्य जानकारियां दी है, वो आपको पसंद आई होगी। 

यदि आपका इस Whatsapp Ko Hindi Mein Kya Bolate Hain लेख से संबंधित किसी भी तरह का सवाल या सुझाव हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

Sharing Is Caring:

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम सौरभ सिंह हैं। मैं इस ब्लॉग का लेखक और संस्थापक हूँ, अगर मै अपनी योग्यता की बात करू तो मै BCA का छात्र हूं।

Leave a Comment